Pages

Subscribe:

Sample Text

Friday 13 September 2013


जम्भ ज्योति शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु :-
सिरसा : बिश्नोई समाज के स्थापना स्थल मुकाम के समराथल से जम्भ ज्योति शहर में पहुंची तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। जम्भ ज्योति को लेकर साथ शोभा यात्र शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई नवस्थापित बिश्नोई मंदिर पहुंची। मंदिर में जम्भ ज्याति स्थापना के बाद दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू होगा।बिश्नोई समाज की ओर से बिश्नोई धर्मशाला में वर्ष 2006 में भव्य मंदिर निर्माण शुरू हुआ। राजस्थान से मंगवाए विशेष पत्थरों और शीशे की कारीगरी से तैयार मंदिर में ज्योति स्थापित करने के लिए बिश्नोई समाज के स्थापना स्थल समराथल से जम्भ ज्योति सिरसा लाने की तैयार की गई। जम्भ ज्योति देर सायं सिरसा पहुंची तो टाऊन पार्क से शोभा यात्र का आयोजन किया गया। 1शोभा यात्र टाऊन पार्क से शुरू हुई और मुख्य डाकघर रोड, सदर बाजार, सिटी थाना रोड, नोहरिया बाजार, चांदनी चौक बाजार, हिसारिया बाजार से होती हुई बिश्नोई धर्मशाला परिसर में नवस्थापित बिश्नोई मंदिर में पहुंची। रास्ते में जगह-जगह बिश्नोई समाज के लोगों ने शोभा यात्र का स्वागत किया। रात्रि के समय जम्भ ज्योति मंदिर में स्थापित होने के बाद सत्संग कार्यक्रम शुरू होगा। शोभा यात्र के साथ आचार्य कृष्णानंद महाराज, और स्वामी राजेंद्रानंद भी पहुंचे।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment