Pages

Subscribe:

Sample Text

Monday 2 September 2013

रायसिंह नगर में धरना समाप्त


उपखंड कार्यालय रायसिंह नगर (श्री गंगानगर )पर विगत 12 दिनों से चल रहा धरना सोमवार को समाप्त हो गया। गौरतलब है कि दिनांक 22.08.13 से श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के तत्वाधान में बिश्नोई समाज एवं वन्य जीव प्रेमी 11 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर बेठे थे । रविवार को संस्था के प्रदेश संरक्षक एवं मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद जी महाराज, संस्था के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामरतन जी सिगड़, प्रदेश महामंत्री भानूसिंह सियाग, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनोपाराम डूडी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अन्नाराम डूडी, ओमप्रकाश लेगा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने संस्था के प्रदेश संरक्षक कार्यालय जगद्गुरु जम्भेश्वर संस्कृत विद्याश्रम मुकाम में वार्ता की। वार्ता के सकारात्मक नतीजे सामने आये और वार्ता सफल रही। आचार्य श्री ने धरना खत्म करने का आश्वासन दिया ।
सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे संस्था के प्रदेश संरक्षक मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद जी, प्रदेशाध्यक्ष रामरतन सिगड़, प्रदेश महामंत्री भानूसिंह सियाग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश लेघा, वन विभाग के अधिकारी के.आर. काला प्रतिनिधि सीसीएफ आॅफिस बीकानेर,श्रीगंगानगर के उप वन संरक्षक डी.सी. दुल्लड़, रायसिंहनगर के क्षेत्रीय वन अधिकारी बलवंत कड़वासरा के साथ धरना स्थल पर पहुंचे ।
धरना स्थल पर बिश्नोई समाज के साथ साथ अन्य जाति-समुदाय के लगभग 300 व्यक्ति मोजूद थे।
रामानंद जी सहित सभी पदाधिकारियों ने धरनार्थियों को संबोंधित कर मुकाम में हुई वार्ता व् सहमती के बिन्दुओ को बताया । वन्य जीव प्रेमियों की लगभग सभी मांगे मान ली गयी । पूर्व की घटना में दोषी दो कर्मचारियों का स्थानान्तरण,आरी युक्त जालियो पर प्रतिबन्ध ,प्लास्टिक जालियों पर प्रतिबन्ध ,अमृता देवी उद्यान डाबला से स्वस्थ वन्य जीवो को प्राकृतिक परिवेश में स्थानान्तरण सहित सभी मांगे मान ली गयी और वन विभाग के अधिकारियो ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नही दिया जायेगा । बिश्नोई समाज निस्वार्थ भाव से जो सेवा कर रहे है उनके आगे वन विभाग के अधिकारी नतमस्तक नजर आये और कहा कि हम लोग वेतन लेकर ये कार्य करते है जबकि बिश्नोई समाज अपने नियमों और धर्म की खातिर पर्यावरण रक्षा हेतु जान पर खेल जाते है जिससे हमको नई ऊर्जा मिलती है। वन विभाग के अधिकारीयों ने संस्था के रायसिसंहनगर तहसील महामंत्री श्री नानुराम डारा को मिठाई खिलाकर धरना समाप्त करवाया और सभी गिले - शिकवे दूर किये ।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment