Pages

Subscribe:

Sample Text

Wednesday 20 February 2013

विधानसभा में स्व. विश्नोई को पुष्पांजलि

जयपुर, 20 फरवरी। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. पूनमचन्द विश्नोई की जयन्ती पर आज उन्हें विधानसभा भवन में पुष्पांजलि अर्पित की गयी। सरकारी मुख्य सचेतक डा. रघु शर्मा ने स्व. विश्नोई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावांजलि दी। स्व. विश्नोई की सुपुत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती विजयलक्ष्मी विश्नोई, विधायक श्री गोपाल मीणा, पूर्व विधायक श्री नवरंग सिंह, डा. सुरेश चैधरी सहित स्व. विश्नोई की पुत्रवधू श्रीमती मीनाक्षी विश्नोई ने भी पुष्पांजलि दी। विधानसभा के कार्यकारी सचिव श्री प्रकाश चन्द्र पिछोलिया, उप सचिव श्री प्रहलाद दास पारीक, सहायक सचिव श्री राणाराम विश्नोई के अलावा विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी स्व. विश्नोई के चित्र पर पुष्प चढ़ाये।उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी 1924 को जोधपुर के ग्राम फींच में जन्में श्री पूनमचन्द विश्नोई दूसरी चौथी, पांचवी, छठी, सातवीं, नवीं, और दसवीं विधानसभा के सदस्य रहे। स्व. विश्नोई 1967 से 1971 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा 1980 से 1985 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे। श्री विश्नोई 1957 से 1971 तक राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष तथा 1980 से 1985 तक राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष भी रहे। श्री विश्नोई के वन्य जीव पर्यावरण और कृषि संरक्षण के क्षेत्र में विशेष रूचि रही। उनका निधन 25 मई 2006 को हुआ।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment