Pages

Subscribe:

Sample Text

Monday, 16 September 2013

वृक्षारोपण दिवस पर 2900 पौधे लगाएगा बिश्नोई युवा संगठन :

फतेहाबाद : 14 सितंबर को अमृता देवी वृक्षारोपण दिवस पर बिश्नोई युवा संगठन 2900 पौधे लगाएगा। यह निर्णय प्रांतीय युवाध्यक्ष सुमीत गोदारा की अध्यक्षता में बिश्नोई मंदिर में आयोजित अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की बैठक में लिया गया। युवा संगठन शहर सहित 60 गांवों में 2 घंटे के दौरान 2900 पौधे लगाने का कीर्तिमान स्थापित करेगा। जिलाध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि अमृता देवी एक ऐसी महिला थीं जो वृक्षों की रक्षा करते हुए राजा के सिपाहियों की हिंसा की शिकार हुई और अपने प्राणों की बली दी। उन्होंने कहा कि हमें भी प्रण करना चाहिए की गुरु जम्भेश्वर भगवान के दिखाए मार्ग पर चलते हुए जीवों व वृक्षों को संरक्षण प्रदान करना चाहिए। इस मौके पर सुखराम, सुनील, पंकज, विष्णु, अमित, रमेश, विनोद, विकास आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment