Pages

Subscribe:

Sample Text

Friday 4 January 2013

खींवसर तहसील में थम नहीं रहे हिरणों के शिकार


दो माह में चैथी घटना, शिकारी गिरफ्तार, बन्दूक एवं मृत हिरण बरामद

नागौर 4 जनवरी 2013। जिले की खींवसर तहसील में हिरणों के शिकार थमते नजर नहीं आ रहे हैं। दो माह में चैथी शिकार की घटना है। श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के मीडिया मंत्री आर.पी. बिश्नोई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तहसील के ग्राम कुड़छी की सीमा में आज शाम को बनबागरियों ने एक चिकंारा हिरण का शिकार कर लिया।शिकार की सूचना किशनाराम खिलेरी ने श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामरतन बिश्नोई को दी। प्रदेशाध्यक्ष श्री बिश्नोई की सूचना पर खींवसर थानाधिकारी रूपाराम चैधरी मय जाप्ते एवं नागौर के क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीतसिंह शेखावत अपनी टीम सहित मौके पर पंहुचे। बन्दूक की गोली से मरे हुए एक हिरण को बरामद किया। शिकारी शोभाराम पुत्र अमराराम बनबागरिया को गिरफ्तार किया। प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई, खींवसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश लेगा एवं अन्य कार्यकर्ता तथा ग्राम कुड़छी के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे। पुलिस तथा कार्यकर्ताओं ने शिकारी का पीछा कर अभी सायं 7ः30 बजे पकड़ा। रूपाराम बिश्नोई, हीराराम बिश्नोई, यशपाल सारस्वत तीनों ने शिकारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। वनविभाग ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment